1097 players named in IPL auction this year sreesanth also registers
Updated: | Fri, 05 Feb 2021 08:49 PM (IST)
IPL Auction 2021 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)के 14वां सीजन जल्द शुरू होगा। उससे पहले होने वाले नीलामी में एक हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने आवेदन दिया है। इस साल रजिस्ट्रेशन में सबसे हैरान करने वाला नाम एस श्रीसंत है। गौरतलब है कि आईपीएल में फिक्सिंग का आरोप लगने के बाद उनपर प्रतिबंध लग गया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का नाम नहीं है।
18 फरवरी को होगी नीलामी
खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को होनी है। इसमें शामिल होने वाले प्लेयर्स को 4 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन कराना था। इस वर्ष नीलामी में शामिल होने के लिए 1097 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेश कराया है। इसमें 814 भारतीय और 283 विदेशी खिलाड़ी है। जिसमें 207 खिलाड़ियों के पास इंटरनेशनल मैचों का अनुभव है।
टीमें कितने धनराशि के साथ उतरेगी?
इस साल नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब 53.20 करोड़ रुपए धनराशि के साथ उतरेगा। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 35.90 करोड़ रुपए, राजस्थान रॉयल्स 34.85 करोड़ रुपए, चेन्नई सुपरकिंग्स 22.90 करोड़ रुपए, मुंबई इंडियंस 15.35 करोड़ रुपए, दिल्ली कैपिटल्स 12.9 करोड़ रुपए, कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद 10.75 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
नीलामी में सबसे ज्यादा वेस्टइंडीज खिलाड़ियों का नाम
इस साल आईपीएल नीलामी में नामांकन कराने वाले खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा वेस्टइंडीज के 56 प्लेयर हैं। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के 42, साउथ अफ्रीका के 38 और अफगानिस्तान के 30 खिलाड़ी हैं।
Posted By: Navodit Saktawat
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे