8 Myths About Smartphone You Must Know Here Is The List – स्मार्टफोन के बारे में वो आठ अफवाहें, जिन्हें आप मानते हैं सच
टेक डेस्क अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Sat, 12 Dec 2020 06:47 PM IST
आपसे में अधिकतर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे होंगे। कई बार आपके किसी दोस्त ने यह भी बताया होगा कि रात में फोन को चार्ज पर लगाकर नहीं सोना चाहिए, जितना ज्यादा मेगापिक्सल होगा, कैमरा उतना ही बढ़िया होगा। ऐसी ही कई सारी बातों को आपने सच मानकर कई लोगों को भी बताया होगा। तो चलिए आज हम आपको स्मार्टफोन के बारे में 8 ऐसे ही अफवाहों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप कई सालों से सच मानते आ रहे हैं।