khaskhabar.com : शनिवार, 09 जनवरी 2021 3:14 PM
नई दिल्ली। हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेला बैसेट को लगता है कि एनिमेटेड कहानियों की दुनिया में विभिन्न रंगों, नस्लों के लोगों का होना जरूरी है, क्योंकि युवा पीढ़ी के लिए यह जानना जरूरी है कि दुनिया में विविधतापूर्ण इंसान हैं। बैसेट ने स्क्रीन पर एनिमेटेड अश्वेत महिला का किरदार निभाने को लेकर उन्होंने कहा, “मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसा मौका मिला। क्योंकि ऐसे किरदार बहुत कम हैं। हम सोचते हैं कि एनिमेशन ज्यादा छोटे बच्चों के लिए होते हैं, लेकिन इन्हें परिवार भी देखते हैं। ऐसे में उन्हें समझना चाहिए कि दुनिया में मानवता की विशाल और विविधतापूर्ण संख्या है।”
बैसेट को हाल ही में एनिमेटेड फिल्म ‘सोल’ में देखा गया है, जिसमें साथ जेमी फॉक्स एक पिक्सर फिल्म में पहली बार अफ्रीकी अमेरिकी प्रमुख भूमिका में थे।
2 बार के ऑस्कर विजेता पीट डोक्टर और केम्प पॉवर्स द्वारा सह-निर्देशित ‘सोल’ दर्शकों को एक मिडिल-स्कूल बैंड शिक्षक (जेमी फॉक्सक्स द्वारा आवाज दी गई) जो गार्डनर की यात्रा पर ले जाती है। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। (आईएएनएस)
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Angela Bassett feels it is a great deal to play an animated Black woman