Belkin Introduces The Next Generation Of Soundform Audio And Boostcharge Mobile Power Accessories In Ces 2021 – Ces 2021: Belkin ने लॉन्च किए Soundform ईयरबड्स और टू इन वन वायरलेस चार्जर
टेक डेस्क, अमर उजाला, लास वेगास
Updated Sat, 16 Jan 2021 12:20 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
Belkin Soundform Freedom की कीमत
Belkin Soundform Freedom TWS ईयरबड्स की कीमत के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन यह जरूर बताया है कि इसकी बिक्री पूरी दुनिया में मार्च-अप्रैल से शुरू होगी।
Belkin Soundform Freedom के फीचर्स
Belkin Soundform Freedom ईयरबड्स में कस्टम ड्राइवर्स का इस्तेमाल हुआ है और इसके साथ न्वाइज कैंसिलेशन भी मिलता है। इसकी बैटरी लाइफ को लेकर 20 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। इसके साथ Qi वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है। इसमें क्वॉलकॉम का QCC3046 प्रोसेसर दिया गया है।
इसके अलावा इसे स्प्लैश प्रूफ के लिए IPX5 की रेटिंग मिली है। इस ईयरबड्स में एप फाइंड माय नेटवर्क एप का सपोर्ट है। ऐसे में आप इस एप से भी इस ईयरबड्स को ढूंढ़ सकते हैं। चार्जिंग के लिए इसमें वायरलेस और टाइप-सी वायर का भी सपोर्ट है।
Belkin Boost Charge Pro 2-in-1 की कीमत और उपलब्धता
Belkin Boost Charge Pro टू इन वन वायरलेस चार्जर में स्टैंड के साथ एपल MagSafe का भी सपोर्ट है। इसकी कीमत 99.95 डॉलर्स यानी करीब 7,300 रुपये है। भारतीय कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। इसकी बिक्री भी मार्च-अप्रैल के बीच शुरू होगी।
Belkin Boost Charge Pro 2-in-1 के फीचर्स
बेल्किन के इस वायरलेस चार्जर को हाल ही में लॉन्च हुए आईफोन 12 सीरीज को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इस चार्जर के साथ 15W चार्ज का सपोर्ट है। इसके साथ एक चार्जिंग पॉड भी मिलेगा जिससे आप एपल एयरपॉड चार्ज कर सकेंगे। इस चार्जर में स्टैंड भी है और मैग्नेट के साथ MagSafe का भी सपोर्ट है।