Bsnl Revises Rs 1999 Annual Prepaid Plan Now Comes With Less Data Benefit – Bsnl ने ग्राहकों को फिर दिया झटका, अब इस प्लान में मिलेगा कम डाटा
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) हर बार अपने ग्राहकों को नए प्लान से खुश करता है लेकिन इस बार BSNL ने अपने एक प्री-पेड प्लान को अपडेट करके अपने ग्राहकों को निराश कर दिया है। BSNL ने पिछले महीने अपने 1,999 रुपये वाले एनुअल प्लान में OTT एप्स के सब्सक्रिप्शन को लेकर बदलाव किए थे और अब कंपनी ने डाटा के फायदे को कम कर दिया है।