टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sat, 26 Dec 2020 11:12 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
कोरोना महामारी के इस दौर में जहां रोज हजारों लोगों की नौकरियां जा रही हैं, तमाम कंपनियों में छंटनी हो रही है और ताले लटक रहे हैं। ऐसे में यदि किसी कंपनी के कर्मचारी को बोनस का ई-मेल आ जाए तो जाहिर-सी बात है कि वह खुशी के मारे पागल हो जाएगा। कुछ ऐसी ही खुशी प्रमुख डोमेन प्रोवाइडर कंपनी गो डैडी (GoDaddy) के कर्मचारियों को मिली थी, लेकिन दुःख की बात कि ज्यादा देर तक नहीं रही।
दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि GoDaddy ने अपने कर्मचारियों को एक ई-मेल भेजा था जिसमें क्रिसमस बोनस देने की बात कही गई थी। आर्थिक संकट के दौर में बोनस का मेल देख खुश हुए कर्मचारियों को जब मालूम पड़ा कि यह मेल एक कंप्यूटर सिक्योरिटी टेस्ट था तो उनके चेहरे उतर गए।
कंपनी ने कहा, ‘गो डैडी अपने प्लेटफॉर्म की सिक्योरिटी को बेहद गंभीरता से लेती है। हमें मालूम है कि इस मेल से कुछ एंप्लॉयीज की भावनाओं को चोट पहुंची है और यह असंवेदनशील था। इसके लिए हमने माफी मांग ली है।
500 ई-मेल हुए ओपन
गोडैडी ने जो क्रिसमस बोनस वाले ई-मेल भेजे थे उसमें 650 डॉलर्स बोनस के रूप में देने की बात कही गई थी। इस ई-मेल को करीब 500 कर्मचारियों ने ओपन किया और साथ में दिए गए लिंक पर भी क्लिक किया। इस ई-मेल में लोगों ने निजी जानकारी देने की भी मांग की गई थी।
कोरोना महामारी के इस दौर में जहां रोज हजारों लोगों की नौकरियां जा रही हैं, तमाम कंपनियों में छंटनी हो रही है और ताले लटक रहे हैं। ऐसे में यदि किसी कंपनी के कर्मचारी को बोनस का ई-मेल आ जाए तो जाहिर-सी बात है कि वह खुशी के मारे पागल हो जाएगा। कुछ ऐसी ही खुशी प्रमुख डोमेन प्रोवाइडर कंपनी गो डैडी (GoDaddy) के कर्मचारियों को मिली थी, लेकिन दुःख की बात कि ज्यादा देर तक नहीं रही।
दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि GoDaddy ने अपने कर्मचारियों को एक ई-मेल भेजा था जिसमें क्रिसमस बोनस देने की बात कही गई थी। आर्थिक संकट के दौर में बोनस का मेल देख खुश हुए कर्मचारियों को जब मालूम पड़ा कि यह मेल एक कंप्यूटर सिक्योरिटी टेस्ट था तो उनके चेहरे उतर गए।
कंपनी ने कहा, ‘गो डैडी अपने प्लेटफॉर्म की सिक्योरिटी को बेहद गंभीरता से लेती है। हमें मालूम है कि इस मेल से कुछ एंप्लॉयीज की भावनाओं को चोट पहुंची है और यह असंवेदनशील था। इसके लिए हमने माफी मांग ली है।
500 ई-मेल हुए ओपन
गोडैडी ने जो क्रिसमस बोनस वाले ई-मेल भेजे थे उसमें 650 डॉलर्स बोनस के रूप में देने की बात कही गई थी। इस ई-मेल को करीब 500 कर्मचारियों ने ओपन किया और साथ में दिए गए लिंक पर भी क्लिक किया। इस ई-मेल में लोगों ने निजी जानकारी देने की भी मांग की गई थी।
Source link
Like this:
Like Loading...