Updated: | Sat, 26 Dec 2020 03:09 PM (IST)
IND vs AUS Boxing Day Test 2020: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे को कप्तानी सौंपी गई है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 195 रन पर ऑल आउट हो गई। जसप्रित बुमहार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए। आर. अश्विन ने भी तीन खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजा। पहला टेस्ट खेल रहे मो. सिराज को 2 विकेट मिले। ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से मार्नस लाबुस्चगने ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ओवर की आखिरी गेंद पर मयंक अग्रवाल बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 28 और चेतेश्वर पुजारा 7 पर नाबाद हैं। इस तरह पहली पारी में भारत 159 रन पीछे है।
गिल ने अपनी पारी में 38 गेंदों का सामना किया है और 5 चौके लगाए हैं। वहीं पुजारा ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौका लगाते हुए 7 रन बनाए हैं। दूसरे दिन यानी रविवार को पहले सत्र का खेल अहम माना जा रहा है। पहले सत्र में भारतीय टीम विकेट नहीं गंवाती है तो मैच पर अपनी पकड़ बना सकती है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
ऑस्ट्रेलिया: जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मारनस लेबुस्चगने, कैमरन ग्रीन, टिम पेन, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड
भारत: मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (सी), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
Posted By: Arvind Dubey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे