Updated: | Sat, 12 Dec 2020 12:06 PM (IST)
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में एक बदलाव किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विल पुकोवस्की की जगह ओपनर मार्कस हैरिस को टीम में शामिल किया है। हैरिस को एडिलेड ओवल में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की उम्मीद है।
नियमित ओपनर डेविड वॉर्नर चोट की वजह से पहले ही शुरुआती टेस्ट से बाहर हो चुके थे जबकि विल पुकोवस्की को भारत ए के खिलाफ पहले अभ्यास मैच के दौरान हेलमेट पर गेंद लगी थी। इस चोट की वजह से पुकोवस्की पहले टेस्ट से बाहर हो गए। मार्कस हैरिस ने पहले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ए की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था और अब उन्हें टेस्ट टीम में जगह दी गई है।
हैरिस ने 2018-19 में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच पिछले साल एशेज सीरीज के दौरान खेला था। उन्होंने 9 टेस्ट मैचों में कंगारू टीम का प्रतिनिधित्व किया है और वे आगामी टेस्ट सीरीज में खेलने को लेकर उत्सुक हैं। मार्कस हैरिस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मुझे सही समय पर मौका मिल रहा है। मैं इस समय अच्छे फॉर्म में हूं और मेरा प्रदर्शन अच्छा चल रहा है। मैं अपना ध्यान खेल पर केंद्रित रखना चाहूंगा।’
ग्रोइन इंजुरी की वजह से बाहर हुए डेविड वॉर्नर की दूसरे टेस्ट के लिए टीम में वापसी तय है जबकि विल पुकोवस्की के बारे में मेडिकल टीम फैसला लेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया टीम :
टिम पेन (कप्तान), सीन एबॉट, जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरोन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, माइकल नेसर, जेम्स पैटिंसन, विल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, मैथ्यू वेड, मार्कस हैरिस (सिर्फ पहले टेस्ट के लिए) और डेविड वॉर्नर (आखिरी तीन मैचों के लिए)।
Posted By: Kiran K Waikar
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे