Jio Offers Happy New Year Offer Ends This Charge – नए साल में जियो लेकर आया ‘हैप्पी न्यू ईयर ऑफर’, साथ ही खत्म किया ये शुल्क
वीडियो डेस्क, अमर उजाला.कॉम
Updated Thu, 31 Dec 2020 05:22 PM IST
जियो ने नए साल में IUC खत्म करने के साथ ही अपने चार बेस्ट प्री-पेड प्लान के बारे में बताया है जिनमें 129 रुपये, 149 रुपये, 199 रुपये और 555 रुपये के प्लान शामिल हैं। इन प्लान की वैधता क्रमशः 28 दिन, 24 दिन, 28 दिन और 84 दिन है। इन प्लान के फायदों की बात करें तो 129 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2 जीबी डाटा मिलेगा।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें