कुछ दुआओं और बहुत सारी बद्दुआओं के साथ 2020 विदा हो रहा है। मानव इतिहास का शायद यह पहला साल होगा जिसके जाने का लोगों को दुःख कम और खुशी ज्यादा है और इसका सबसे बड़ा कोरोना महामारी रही है। कोरोना महामारी की शुरुआत चीन के एक छोटे से शहर से शुरू हुई और आज दुनिया का शायद ही कोई देश है जो इससे अछूता है। कोरोना के कारण अभी तक 18 लाख से अधिक लोगों की जान चली गई है। खैर, जो आया है, उसे एक दिन जाना ही है वाली पंक्ति को चरितार्थ करते हुए साल 2020 भी जा रहा है, लेकिन 2020, कुछ ऐसे गैजेट, टेक्नोलॉजी और शब्द पैदा करके जा रहा है जो लोगों की जुबान पर सदियों तक रहेंगे। आइए जानते हैं इनके बारे में…
