Mi A3 Android 11 Update Bricking The Phone Rollout Halted After Receiving Complaints From Users – सावधान! भूलकर भी ना करें Mi A3 को अपडेट, खराब हो जाएगा आपका स्मार्टफोन
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sat, 02 Jan 2021 01:01 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
Mi A3 के नए अपडेट में क्या था?
शाओमी ने Mi A3 के लिए एंड्रॉयड 11 का अपडेट जारी किया था जिसमें बेहतर ऑडियो एक्सपेरियंस, बेहतर डू नॉट डिस्टर्ब जैसे फीचर्स शामिल थे, लेकिन अपडेट करने के बाद कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शिकायत करते हुए कहा है कि अपडेट के बाद उनका फोन पूरी तरह से बंद हो गया है।
दावा किया जा रहा है कि कंप्यूटर से कनेक्ट करने के बाद भी फोन ऑन नहीं हो पा रहा है। इस तरह की दिक्कतों को तकनीकी भाषा में ब्रिकिंग (Bricking) कहा जाता है। इस बग के कारण केवल भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों के यूजर्स प्रभावित हुए हैं।
Gonna leave it here! I just checked my mom’s phone. https://t.co/HNUbHHTs1K pic.twitter.com/GNWxzgXQXT
— ARpiT (@therational_pi) January 1, 2021
शाओमी इंडिया को टैग करते हुए एक यूजर ने कहा है, ‘अपडेट डाउनलोड करने के बाद मेरा Mi A3 फोन डेड हो गया है। मैं सर्विस सेंटर पर गया, लेकिन वे भी फोन को ठीक नहीं कर पाए।’ शिकायतों को लेकर कई लोगों ने Change.org पर कैंपेन चलाया है कि या तो कंपनी इस बग को फिक्स करे या फिर नया फोन दे।
बग को दूर करने का वादा
शाओमी ने कहा है कि उसे इस बग के बारे में जानकारी मिली है और एक टीम इस बग को फिक्स करने के लिए काम कर रही है। साथ ही अपडेट को फिलहाल रोक दिया गया है। जल्द ही इसका कोई समाधान निकाला जाएगा, हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि जिन लोगों का फोन बंद हो गया है, उनका समाधान कंपनी कैसे करेगी।