MOECEN by Honor Choice CE79
– फोटो : प्रदीप पाण्डेय
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
Moecen ने कुछ दिन पहले ही भारतीय ट्रू वायरलेस ईयरबड्स मार्केट में अपने नए प्रोडक्ट Honor Choice CE79 TWS को लॉन्च किया है जिसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से 2,999 रुपये में हो रही है। इस बड्स को Cosonic ने तैयार किया है और इसकी बिक्री भारत के बाहर अन्य मार्केट में Moecen X1 के नाम से हो रही है। ऑनर के इस बड्स का मुकाबला रियलमी, शाओमी जैसे कंपनियों के बड्स से है। Honor Choice CE79 TWS को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। आइए रिव्यू में जानते हैं कैसा है यह ईयरबड्स?
MOECEN by Honor Choice CE79: स्पेसिफिकेशन
- ड्राइवर- 7mm डायनेमिक ड्राइवर
- प्रत्येक बड्स का वजन- 4.3 ग्राम
- चार्जिंग पोर्ट- टाइप-सी
- बैटरी- बड्स- 55mAh, केसः 500mAh
- कनेक्टिविटी– ब्लूटूथ 5.0
- माइक्रोफोन– न्वाइज कैंसिलेशन के साथ डुअल माइक
- वॉटर रेसिस्टेंस– IP54
- वारंटी– छह महीने
- कीमत- 2,999
- इन द बॉक्स– चार्जिंग केस, बड्स, टाइप-सी केबल, यूजर गाइड, सिलिकॉन ईयरटिप्स के सेट्स
यह ईयरबड्स बाजार में मौजूद अन्य कंपनियों के ईयरबड्स के मुकाबले छोटा है। इसकी ऊंचाई महज 30.9एमएम है। यह ईयरबड्स केवल एक ही कलर वेरियंट व्हाइट में उपलब्ध है। दोनों बड्स में दो-दो प्वाइंट्स हैं जिनमें से एक चार्जिंग के लिए और दूसरा माइक्रोफोन है। ईयरबड्स दूसरा माइक्रोफोन बड्स के टॉप पर है। बड्स में एलईडी इंडिकेटर्स हैं जो कि कनेक्शन की पुष्टि करते हैं। इसके अलावा टच का भी कंट्रोल दिया गया है।

बड्स की फिटिंग अच्छी है। कान से ईयरबड्स के गिरने का डर नहीं बना रहता है। बड्स और केस की बॉडी प्लास्टिक की है, हालांकि दोनों पर आसानी से स्क्रैच नहीं आने वाले हैं। ईयरबड्स में कोई बटन नहीं हैं, हालांकि पेयरिंग और ऑन-ऑफ के लिए चार्जिंग केस में बटन दिया गया है। केस की डिजाइन फ्लैट है। ऐसे में इसे किसी भी जगह पर रखने में परेशानी नहीं होती है। डिजाइन के मामले में यह ईयरबड्स अच्छा है। सबसे खास इसकी छोटी साइज है।

परफॉर्मेंस की बात करें तो टच गेस्चर को लेकर कोई समस्या नहीं है। चाहे म्यूजिक को प्ले-पॉज करना हो या वॉयस असिस्टेंट गूगल या सिरी को एक्टिवेट करना हो, हर मामले में टच गेस्चर बखूबी काम करता है। बैटरी को चार्ज करने में करीब डेढ घंटे का वक्त लगता है। रिव्यू के दौरान फोन पर बात करने का अनुभव अच्छा रहा। न्वाइज कैंसिलेशन अपना काम अच्छे तरीके से करता है। वीडियो-ऑडियो कॉलिंग और रिकॉर्डिंग के दौरान हमने इसका अनुभव किया।

कॉलिंग के दौरान कनेक्टिविटी को लेकर कोई समस्या नहीं आई, लेकिन म्यूजिक प्ले के दौरान कई बार कनेक्शन अपने आप ब्रेक हुआ और अपने आप फिर कनेक्ट भी हुआ। फुल चार्ज होने के बाद बड्स की बैटरी लाइफ 3.5 घंटे (म्यूजिक) तक की रहती है। एक समस्या से हमें जूझना पड़ा और वह यह कि बैटरी कम होने पर एक बड्स पहले बंद हो जाता है, जबकि दूसरा ऑन रहता है, हालांकि यह समस्या मार्केट में मौजूद कई बड़ी कंपनियों के ईयरबड्स के साथ भी है। वैसे यह होना नहीं चाहिए। चार्जिंग केस के जरिए आप करीब तीन बार ईयरबड्स को चार्ज कर सकते हैं।

साउंड क्वॉलिटी की बात करें तो इसमें बास बढ़िया मिलता है और टोन भी अच्छा है। कॉलिंग के दौरान आवाज एकदम क्लियर रहती है। म्यूजिक सुनने के दौरान भी आप एक-एक बीट को आराम से सुन सकते हैं। ऑनर ने अपने इस Honor Choice CE79 ईयरबड्स में गेमिंग के लिए लो लैटेसी मोड नहीं दिया गया है, जबकि अन्य कंपनियां दे रही हैं। तो कुल मिलाकर कहें तो अपनी कीमत में यह एक बढ़िया वायरलेस ईयरबड्स है लेकिन बाजार में अन्य बड्स भी हैं तो अब पसंद आपकी…
Moecen ने कुछ दिन पहले ही भारतीय ट्रू वायरलेस ईयरबड्स मार्केट में अपने नए प्रोडक्ट Honor Choice CE79 TWS को लॉन्च किया है जिसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से 2,999 रुपये में हो रही है। इस बड्स को Cosonic ने तैयार किया है और इसकी बिक्री भारत के बाहर अन्य मार्केट में Moecen X1 के नाम से हो रही है। ऑनर के इस बड्स का मुकाबला रियलमी, शाओमी जैसे कंपनियों के बड्स से है। Honor Choice CE79 TWS को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। आइए रिव्यू में जानते हैं कैसा है यह ईयरबड्स?
MOECEN by Honor Choice CE79: स्पेसिफिकेशन
- ड्राइवर- 7mm डायनेमिक ड्राइवर
- प्रत्येक बड्स का वजन- 4.3 ग्राम
- चार्जिंग पोर्ट- टाइप-सी
- बैटरी- बड्स- 55mAh, केसः 500mAh
- कनेक्टिविटी– ब्लूटूथ 5.0
- माइक्रोफोन– न्वाइज कैंसिलेशन के साथ डुअल माइक
- वॉटर रेसिस्टेंस– IP54
- वारंटी– छह महीने
- कीमत- 2,999
- इन द बॉक्स– चार्जिंग केस, बड्स, टाइप-सी केबल, यूजर गाइड, सिलिकॉन ईयरटिप्स के सेट्स
MOECEN by Honor Choice CE79: डिजाइन

MOECEN by Honor Choice CE79
– फोटो : प्रदीप पाण्डेय
यह ईयरबड्स बाजार में मौजूद अन्य कंपनियों के ईयरबड्स के मुकाबले छोटा है। इसकी ऊंचाई महज 30.9एमएम है। यह ईयरबड्स केवल एक ही कलर वेरियंट व्हाइट में उपलब्ध है। दोनों बड्स में दो-दो प्वाइंट्स हैं जिनमें से एक चार्जिंग के लिए और दूसरा माइक्रोफोन है। ईयरबड्स दूसरा माइक्रोफोन बड्स के टॉप पर है। बड्स में एलईडी इंडिकेटर्स हैं जो कि कनेक्शन की पुष्टि करते हैं। इसके अलावा टच का भी कंट्रोल दिया गया है।

बड्स की फिटिंग अच्छी है। कान से ईयरबड्स के गिरने का डर नहीं बना रहता है। बड्स और केस की बॉडी प्लास्टिक की है, हालांकि दोनों पर आसानी से स्क्रैच नहीं आने वाले हैं। ईयरबड्स में कोई बटन नहीं हैं, हालांकि पेयरिंग और ऑन-ऑफ के लिए चार्जिंग केस में बटन दिया गया है। केस की डिजाइन फ्लैट है। ऐसे में इसे किसी भी जगह पर रखने में परेशानी नहीं होती है। डिजाइन के मामले में यह ईयरबड्स अच्छा है। सबसे खास इसकी छोटी साइज है।

MOECEN by Honor Choice CE79: परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ

MOECEN by Honor Choice CE79
– फोटो : प्रदीप पाण्डेय
परफॉर्मेंस की बात करें तो टच गेस्चर को लेकर कोई समस्या नहीं है। चाहे म्यूजिक को प्ले-पॉज करना हो या वॉयस असिस्टेंट गूगल या सिरी को एक्टिवेट करना हो, हर मामले में टच गेस्चर बखूबी काम करता है। बैटरी को चार्ज करने में करीब डेढ घंटे का वक्त लगता है। रिव्यू के दौरान फोन पर बात करने का अनुभव अच्छा रहा। न्वाइज कैंसिलेशन अपना काम अच्छे तरीके से करता है। वीडियो-ऑडियो कॉलिंग और रिकॉर्डिंग के दौरान हमने इसका अनुभव किया।

कॉलिंग के दौरान कनेक्टिविटी को लेकर कोई समस्या नहीं आई, लेकिन म्यूजिक प्ले के दौरान कई बार कनेक्शन अपने आप ब्रेक हुआ और अपने आप फिर कनेक्ट भी हुआ। फुल चार्ज होने के बाद बड्स की बैटरी लाइफ 3.5 घंटे (म्यूजिक) तक की रहती है। एक समस्या से हमें जूझना पड़ा और वह यह कि बैटरी कम होने पर एक बड्स पहले बंद हो जाता है, जबकि दूसरा ऑन रहता है, हालांकि यह समस्या मार्केट में मौजूद कई बड़ी कंपनियों के ईयरबड्स के साथ भी है। वैसे यह होना नहीं चाहिए। चार्जिंग केस के जरिए आप करीब तीन बार ईयरबड्स को चार्ज कर सकते हैं।

साउंड क्वॉलिटी की बात करें तो इसमें बास बढ़िया मिलता है और टोन भी अच्छा है। कॉलिंग के दौरान आवाज एकदम क्लियर रहती है। म्यूजिक सुनने के दौरान भी आप एक-एक बीट को आराम से सुन सकते हैं। ऑनर ने अपने इस Honor Choice CE79 ईयरबड्स में गेमिंग के लिए लो लैटेसी मोड नहीं दिया गया है, जबकि अन्य कंपनियां दे रही हैं। तो कुल मिलाकर कहें तो अपनी कीमत में यह एक बढ़िया वायरलेस ईयरबड्स है लेकिन बाजार में अन्य बड्स भी हैं तो अब पसंद आपकी…
Source link
Like this:
Like Loading...