पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
आजकल किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया सबसे बड़ा जरिया हो गया है, लेकिन आपको भी यह बात मालूम होगी कि सबसे ज्यादा धोखाधड़ी ऑनलाइन शॉपिंग में ही रही है। आपने कई बार अपने फेसबुक फीड में देखा होगा कि 30 हजार रुपये का सोनी का हेडफोन 300 रुपये में मिल रहा है। कई बार तो महंगे प्रोडक्ट को भी महज 1 रुपये में फेसबुक की शॉपिंग कैटेगरी में लिस्ट कर दिया जाता है। अब एक नया स्कैम चल रहा है जिसमें महज 1,499 रुपये में 8 जीबी रैम के साथ लैपटॉप देने का दावा किया जा रहा है। आइए जानते हैं इस ऑफर की सच्चाई…
गैजेट्स इंडिया नाम के एक फेसबुक पेज पर इस लैपटॉप को लिस्ट किया गया है। बकायदा 1,499 रुपये की कीमत के साथ पोस्ट को स्पॉनसर्ड भी किया गया है, जबकि इस लैपटॉप को www.sportsgadgets.in पर लिस्ट किया गया है। दावा किया जा रहा है कि इस महज 1,499 रुपये में आपको OneMix 1s Plus Yoga लैपटॉप मिलेगा। इस लैपटॉप में 256 जीबी स्टोरेज के साथ 8 जीबी की रैम और 7 इंच की डिस्प्ले के दावना किया जा रहा है। दावा यह भी है कि इस लैपटॉप की स्क्रीन में टच का सपोर्ट है और विंडोज 10 भी मिलेगा। इस लैपटॉप के साथ एक पेन भी है जो कि लैपटॉप को कंट्रोल करने में इस्तेमाल होगा। इस लैपटॉप में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है और इसमें intel 3965Y प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि www.sportsgadgets.in को www.shopify.com पर बनाया गया है। शॉपीफाई एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जहां कोई भी तुरंत अपनी साइट डिजाइन करके प्रोडक्ट बेचना शुरू कर सकता है। यानी यदि आपके पास कोई डोमेन है तो आप इस साइट की मदद से अपनी शॉपिंग साइट बना सकते हैं।
गैजेट्स इंडिया के इस ऑफर की हमनें तहकीकात की तो पता चला कि इसी लैपटॉप को www.amazon.ae पर लिस्ट किया गया है। यह अमेजन की सऊदी अरब की वेबसाइट है। इस साइट पर AED 2,699.99 के साथ लिस्ट किया गया है। बता दें कि AED संयुक्त अरब अमीरात की करेंसी है। AED का मतलब अरब अमीरात दिरहम है। अब यदि 2,699.99 दिरहम भारतीय रुपया में बदलते हैं तो इस लैपटॉप की कीमत 54,053.28 रुपये हो जाती है। तो हमारी जांच में पता चला कि लैपटॉप के फीचर्स तो सही हैं लेकिन इस कीमत को लेकर किया जा रहा दावा फर्जी है। यह संभव है कि इस लैपटॉप को खरीदने के बाद आपसे नियम व शर्तों का हवाला देकर फ्रॉड किया जाए या अधिक पैसे लिए जाएं। अब यह आपके स्व-विवेक पर निर्भर करता है कि आप लालच में आते हैं या फिर आधिकारिक वेबसाइट से इस लैपटॉप को खरीदते हैं। इस फेसबुक पेज पर भी लोगों ने फर्जीवाड़े को लेकर शिकायतें की हैं।
आजकल किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया सबसे बड़ा जरिया हो गया है, लेकिन आपको भी यह बात मालूम होगी कि सबसे ज्यादा धोखाधड़ी ऑनलाइन शॉपिंग में ही रही है। आपने कई बार अपने फेसबुक फीड में देखा होगा कि 30 हजार रुपये का सोनी का हेडफोन 300 रुपये में मिल रहा है। कई बार तो महंगे प्रोडक्ट को भी महज 1 रुपये में फेसबुक की शॉपिंग कैटेगरी में लिस्ट कर दिया जाता है। अब एक नया स्कैम चल रहा है जिसमें महज 1,499 रुपये में 8 जीबी रैम के साथ लैपटॉप देने का दावा किया जा रहा है। आइए जानते हैं इस ऑफर की सच्चाई…
1,499 रुपये में 8GB रैम वाला यह लैपटॉप

Fake laptop
– फोटो : facebook
गैजेट्स इंडिया नाम के एक फेसबुक पेज पर इस लैपटॉप को लिस्ट किया गया है। बकायदा 1,499 रुपये की कीमत के साथ पोस्ट को स्पॉनसर्ड भी किया गया है, जबकि इस लैपटॉप को www.sportsgadgets.in पर लिस्ट किया गया है। दावा किया जा रहा है कि इस महज 1,499 रुपये में आपको OneMix 1s Plus Yoga लैपटॉप मिलेगा। इस लैपटॉप में 256 जीबी स्टोरेज के साथ 8 जीबी की रैम और 7 इंच की डिस्प्ले के दावना किया जा रहा है। दावा यह भी है कि इस लैपटॉप की स्क्रीन में टच का सपोर्ट है और विंडोज 10 भी मिलेगा। इस लैपटॉप के साथ एक पेन भी है जो कि लैपटॉप को कंट्रोल करने में इस्तेमाल होगा। इस लैपटॉप में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है और इसमें intel 3965Y प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि www.sportsgadgets.in को www.shopify.com पर बनाया गया है। शॉपीफाई एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जहां कोई भी तुरंत अपनी साइट डिजाइन करके प्रोडक्ट बेचना शुरू कर सकता है। यानी यदि आपके पास कोई डोमेन है तो आप इस साइट की मदद से अपनी शॉपिंग साइट बना सकते हैं।
क्या है इस 1,499 रुपये वाले लैपटॉप की सच्चाई

One Mix 1S Yoga Pocket Lapto
– फोटो : www.amazon.ae
गैजेट्स इंडिया के इस ऑफर की हमनें तहकीकात की तो पता चला कि इसी लैपटॉप को www.amazon.ae पर लिस्ट किया गया है। यह अमेजन की सऊदी अरब की वेबसाइट है। इस साइट पर AED 2,699.99 के साथ लिस्ट किया गया है। बता दें कि AED संयुक्त अरब अमीरात की करेंसी है। AED का मतलब अरब अमीरात दिरहम है। अब यदि 2,699.99 दिरहम भारतीय रुपया में बदलते हैं तो इस लैपटॉप की कीमत 54,053.28 रुपये हो जाती है। तो हमारी जांच में पता चला कि लैपटॉप के फीचर्स तो सही हैं लेकिन इस कीमत को लेकर किया जा रहा दावा फर्जी है। यह संभव है कि इस लैपटॉप को खरीदने के बाद आपसे नियम व शर्तों का हवाला देकर फ्रॉड किया जाए या अधिक पैसे लिए जाएं। अब यह आपके स्व-विवेक पर निर्भर करता है कि आप लालच में आते हैं या फिर आधिकारिक वेबसाइट से इस लैपटॉप को खरीदते हैं। इस फेसबुक पेज पर भी लोगों ने फर्जीवाड़े को लेकर शिकायतें की हैं।
Source link
Like this:
Like Loading...