टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Mon, 11 Jan 2021 11:48 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
वनपल्स ने अपने पहले स्मार्टबैंड को भारत में लॉन्च कर दिया है। वनपल्स के बैंड को OnePlus Band नाम दिया गया है। वनप्लस बैंड को भारतीय बाजार में ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और 13 एक्सरसाइज मोड के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें क्रिकेट और योग मोड भी है जो कि खासतौर पर भारतीय यूजर्स के लिए है।
OnePlus Band का स्ट्रैप डुअल कलर है और डिस्प्ले डायनेमिक एमोलेड है। OnePlus Band के साथ बॉक्स में स्टैंडर्ड ब्लैक स्ट्रैप मिलेगा, जबकि नेवी और टैंजेरिन ग्रे कलर वाले स्ट्रैप को अलग से खरीदा जा सकेगा। प्रत्येक स्ट्रैप की कीमत 399 रुपये है।
OnePlus Band में फिटनेस के लिए ब्लड ऑक्सीजन सेंसर (SpO2) दिया गया है। इसके अलावा इसमें स्लीप ट्रैकिंग भी है। इस बैंड पर फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन मिलेंगे। इसमें 13 तरह के एक्सरसाइज मोड्स हैं जिनमें योग और क्रिकेट भी शामिल हैं। वॉटर और डस्ट प्रूफ के लिए OnePlus Band को IP68 और 5ATM की रेटिंग मिली है।
OnePlus Band के जरिए फोन पर प्ले होने वाले म्यूजिक को कंट्रोल किया जा सकेगा। इसके अलावा बैंड के जरिए कैमरा भी कंट्रोल होगा और कॉल्स की जानकारी मिलेगी। बैंड को OnePlus Health app एप से कनेक्ट किया जा सकेगा। OnePlus Band की बैटरी लाइफ को लेकर 14 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इसमें 100mAh की बैटरी दी गई है।
कीमत की बात करें तो OnePlus Band की कीमत 2,499 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री 12 जनवरी से OnePlus.in के साथ OnePlus Store app से होगी। बैंड के ओपन सेल की शुरुआत 13 जनवरी से होगी जिसके बाद बैंड को उपरोक्त दोनों प्लेटफॉर्म के अलावा अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकेगा।
वनपल्स ने अपने पहले स्मार्टबैंड को भारत में लॉन्च कर दिया है। वनपल्स के बैंड को OnePlus Band नाम दिया गया है। वनप्लस बैंड को भारतीय बाजार में ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और 13 एक्सरसाइज मोड के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें क्रिकेट और योग मोड भी है जो कि खासतौर पर भारतीय यूजर्स के लिए है।
OnePlus Band का स्ट्रैप डुअल कलर है और डिस्प्ले डायनेमिक एमोलेड है। OnePlus Band के साथ बॉक्स में स्टैंडर्ड ब्लैक स्ट्रैप मिलेगा, जबकि नेवी और टैंजेरिन ग्रे कलर वाले स्ट्रैप को अलग से खरीदा जा सकेगा। प्रत्येक स्ट्रैप की कीमत 399 रुपये है।
OnePlus Band में फिटनेस के लिए ब्लड ऑक्सीजन सेंसर (SpO2) दिया गया है। इसके अलावा इसमें स्लीप ट्रैकिंग भी है। इस बैंड पर फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन मिलेंगे। इसमें 13 तरह के एक्सरसाइज मोड्स हैं जिनमें योग और क्रिकेट भी शामिल हैं। वॉटर और डस्ट प्रूफ के लिए OnePlus Band को IP68 और 5ATM की रेटिंग मिली है।
OnePlus Band के जरिए फोन पर प्ले होने वाले म्यूजिक को कंट्रोल किया जा सकेगा। इसके अलावा बैंड के जरिए कैमरा भी कंट्रोल होगा और कॉल्स की जानकारी मिलेगी। बैंड को OnePlus Health app एप से कनेक्ट किया जा सकेगा। OnePlus Band की बैटरी लाइफ को लेकर 14 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इसमें 100mAh की बैटरी दी गई है।
कीमत की बात करें तो OnePlus Band की कीमत 2,499 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री 12 जनवरी से OnePlus.in के साथ OnePlus Store app से होगी। बैंड के ओपन सेल की शुरुआत 13 जनवरी से होगी जिसके बाद बैंड को उपरोक्त दोनों प्लेटफॉर्म के अलावा अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकेगा।
Source link
Like this:
Like Loading...