Oppo A93 5g Launched With Snapdragon 480 Soc Price And Specifications – वीवो के बाद ओप्पो ने लॉन्च किया बजट 5g स्मार्टफोन Oppo A93 5g
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Mon, 18 Jan 2021 10:31 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
Oppo A93 5G की कीमत
Oppo A93 5G की कीमत 1,999 चीनी युआन यानी करीब 22,500 रुपये है। यह फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ मिलेगा, हालांकि इसका 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल भी है लेकिन इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। यह फोन सिल्वर, ब्लैक और ऑरोरा कलर वेरियंट में खरीदा जा सकेगा, हालांकि भारत में इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई खबर नहीं है।
Oppo A93 5G की स्पेसिफिकेशन
Oppo A93 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और ब्राइटनेस 480 निट्स है। फोन में स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।
Oppo A93 5G का कैमरा
कैमरे की बात करें तो Oppo A93 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिनमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7 है, वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फ्रंट कैमरा पंचहोल स्टाइल है।
Oppo A93 5G की बैटरी
बैटरी की बात करें तो ओप्पो ने अपने इस बजट 5जी फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5एमएम का हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.1, Wi-Fi और जीपीएस जैसे फीचर्स मिलेंगे।