khaskhabar.com : गुरुवार, 05 नवम्बर 2020 10:33 PM
लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने गुरुवार को अपने करवाचौथ के व्रत की कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह अपने घर पर पति निक जोनस संग नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर में पारंपरिक परिधान में सजी-धजी प्रियंका हाथ में पूजा की थाली लिए नजर आ रही हैं और दूसरी तस्वीर में वह और निक आपस में कुछ निजी पल बिताते नजर आ रहे हैं।
तस्वीरों में प्रियंका लाल रंग की साड़ी, सोने की चूड़ी, हीरे के पेंडेंट सहित हार, सिंदूर और बिंदी संग बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
अपने पोस्ट को कैप्शन देती हुईं अभिनेत्री लिखती हैं, “करवाचौथ मना रहे हर किसी को इसकी शुभकामनाएं। आई लव यू निक जोनस।”
अमेरिकी गायक-अभिनेता निक ने भी अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकांउट पर इन्हीं तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा है, “सभी को करवाचौथ की बधाई। इतनी खूबसूरत बीवी के घर पर होने से धन्य हूं।”
अभिनय की बात करें, तो प्रियंका आने वाले समय में ‘द व्हाइट टाइगर’ में नजर आएंगी, जिसकी वह एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी हैं। इसके साथ ही वह ‘वी कैन बी हीरोज’ का भी हिससा हैं, जिसके निर्देशक रॉबर्ट रॉड्रिग्ज हैं। (आईएएनएस)
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे