Samsung Galaxy M51 Review Review In Hindi Price Specification Camera Sample And More – Samsung Galaxy M51 Review: एक ऐसा कैमरा फोन जिसके लिए Night जैसी कोई चीज नहीं
Samsung Galaxy M51 Review
– फोटो : प्रदीप पाण्डेय
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
Samsung Galaxy M51 Review: स्पेसिफिकेशन और कीमत
- डिस्प्ले- 6.7 इंच FHD+, सुपर एमोलेड
- रैम- 6/8 जीबी
- स्टोरेज- 128 जीबी
- रियर कैमरा- 64MP+12MP+5MP+5MP
- फ्रंट कैमरा- 32MP
- प्रोसेसर- क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G
- बैटरी- 7000mAH
- चार्जर- 25W
- कलर्स- इलेक्ट्रिक ब्लू, स्लैस्टिकल ब्लैक
- कीमत- 22,999 रुपये (6GB+128GB), 24,999 रुपये (8GB+128GB)
एक हाथ से फोन को इस्तेमाल करना मुश्किलभरा काम है। पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जिसे टेक्नोलॉजी की भाषा में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर कहा जाता है। डिस्प्ले की स्टाइल इनफिनिटि ओ है। फोन की बॉडी काफी ग्लॉसी है और उंगलियों के निशान आसानी से आते हैं। फोन हाथ से फिसलता भी बहुत है और इससे बचने के लिए सैमसंग ने बॉक्स में कवर नहीं दिया है। बैक पैनल पर चारों लें और फ्लैश लाइट दी गई है। फोन की बॉडी प्लास्टिक की है और फ्रेम भी प्लास्टिक का है। फोन इलेक्ट्रिक ब्लू, स्लैस्टिकल ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा।
ऐसे में आप अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स के एचडी वीडियो भी देख सकेंगे। डॉट नॉच वीडियो देखने या गेमिंग के दौरान परेशान नहीं करता है। गैलेक्सी एम51 एक हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाला फोन नहीं है। इसका रिफ्रेश रेट 60HZ है, जबकि इस फोन के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी OnePlus Nord और Realme X3 में हाई-रिफ्रेश रेट मिलता है।
12 मेगापिक्सल वाला वाइड एंगल लेंस 123 डिग्री एरिया को कवर करता है। गैलेक्सी एम51 किसी की सीन को फोकस काफी तेजी से करता है। दिन की रौशनी में Galaxy M51 बेहतरीन फोटो क्लिक करता है। कैमरे के साथ ऑटो एचडीआर का भी सपोर्ट है। वाइड एंगल में भी डीटेल काफी हद तक मेंटेन रहता है।
कैमरे का नाइट मोड बेहद ही खास है। हाल ही में आए एक अपडेट के बाद नाइट मोड में शानदार फोटो क्लिक होती है। एक लाइन में कहा जा सकता है कि गैलेक्सी एम51 के लिए रात जैसी कोई चीज नहीं होती है। तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा सकता है। इसका नाइट मोड गूगल पिक्सल 4ए से बेहतर है।
डिफॉल्ट लेंस 16 मेगापिक्सल का है लेकिन आप अपनी जरूरत के हिसाब से 64 मेगापिक्सल यूज कर सकते हैं। इस फोन में भी सैमसंग का खास फीचर सिंगल टेक मिलता है जिसमें एक कई फोटो, वीडियो और जिफ कैप्चर होते हैं। फोन के क्लोजअप शॉट्स अच्छे हैं और कलर्स भी अच्छे हैं। लाइव फोकस भी बढ़िया है।
सेल्फी लेंस भी अपना काम अच्छे तरीके से करता है। वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो आप मेन लेंस और सेल्फी लेंस से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। बेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए आपको सुपर स्टिडी मोड भी मिलता है। कैमरे के साथ 10एक्स जूम मिलता है।
सैमसंग ने अपने इस फोन में मोज जैसे कई सारे ब्लॉटवेयर दे दिया है। छोटी कंपनियां ब्लॉटवेयर देती हैं तो एक बात समझ में आती है लेकिन सैमसंग से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती। फोन में Nearby Share भी मिलता है। हमारे रिव्यू के दौरान कभी ऐसा नहीं हुआ जब फोन स्लो पड़ गया हो या इसमें किसी तरह की कोई दिक्कत आई हो। गेमिंग से लेकर डेली यूज तक परफॉर्मेंस बढ़िया है। फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक तेजी से काम करते हैं। Asphalt 9 और कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे गेम स्मूथली खेले जा सकते हैं।
बैटरी वाला हिस्सा इस फोन का सबसे बड़ा प्वाइंट है। इसमें 7000mAh की बैटरी है जो कि दो दिनों तक आराम से आपका साथ दे सकती है। गैलेक्सी एम51 पर आप लगातार 10 फिल्में एचडी में देख सकते हैं। उसके बाद भी बैटरी बच जाएगी। फोन के साथ 25W का चार्जर मिलता है जो कि फोन को फुल चार्ज करने में 1 घंटे 55 मिनट का वक्त ले लेता है। तो कुल मिलाकर कहें तो यह एक निराश करने वाला फोन नहीं है।
Samsung Galaxy M51 Review: स्पेसिफिकेशन और कीमत
- डिस्प्ले- 6.7 इंच FHD+, सुपर एमोलेड
- रैम- 6/8 जीबी
- स्टोरेज- 128 जीबी
- रियर कैमरा- 64MP+12MP+5MP+5MP
- फ्रंट कैमरा- 32MP
- प्रोसेसर- क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G
- बैटरी- 7000mAH
- चार्जर- 25W
- कलर्स- इलेक्ट्रिक ब्लू, स्लैस्टिकल ब्लैक
- कीमत- 22,999 रुपये (6GB+128GB), 24,999 रुपये (8GB+128GB)
Samsung Galaxy M51 Review: डिजाइन

Samsung Galaxy M51 Review
– फोटो : प्रदीप पाण्डेय
एक हाथ से फोन को इस्तेमाल करना मुश्किलभरा काम है। पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जिसे टेक्नोलॉजी की भाषा में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर कहा जाता है। डिस्प्ले की स्टाइल इनफिनिटि ओ है। फोन की बॉडी काफी ग्लॉसी है और उंगलियों के निशान आसानी से आते हैं। फोन हाथ से फिसलता भी बहुत है और इससे बचने के लिए सैमसंग ने बॉक्स में कवर नहीं दिया है। बैक पैनल पर चारों लें और फ्लैश लाइट दी गई है। फोन की बॉडी प्लास्टिक की है और फ्रेम भी प्लास्टिक का है। फोन इलेक्ट्रिक ब्लू, स्लैस्टिकल ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा।
Samsung Galaxy M51 Review: डिस्प्ले

Samsung Galaxy M51 Review
– फोटो : प्रदीप पाण्डेय
ऐसे में आप अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स के एचडी वीडियो भी देख सकेंगे। डॉट नॉच वीडियो देखने या गेमिंग के दौरान परेशान नहीं करता है। गैलेक्सी एम51 एक हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाला फोन नहीं है। इसका रिफ्रेश रेट 60HZ है, जबकि इस फोन के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी OnePlus Nord और Realme X3 में हाई-रिफ्रेश रेट मिलता है।
Samsung Galaxy M51 Review: कैमरा

Samsung Galaxy M51 Review
– फोटो : प्रदीप पाण्डेय
12 मेगापिक्सल वाला वाइड एंगल लेंस 123 डिग्री एरिया को कवर करता है। गैलेक्सी एम51 किसी की सीन को फोकस काफी तेजी से करता है। दिन की रौशनी में Galaxy M51 बेहतरीन फोटो क्लिक करता है। कैमरे के साथ ऑटो एचडीआर का भी सपोर्ट है। वाइड एंगल में भी डीटेल काफी हद तक मेंटेन रहता है।
कैमरे का नाइट मोड बेहद ही खास है। हाल ही में आए एक अपडेट के बाद नाइट मोड में शानदार फोटो क्लिक होती है। एक लाइन में कहा जा सकता है कि गैलेक्सी एम51 के लिए रात जैसी कोई चीज नहीं होती है। तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा सकता है। इसका नाइट मोड गूगल पिक्सल 4ए से बेहतर है।
डिफॉल्ट लेंस 16 मेगापिक्सल का है लेकिन आप अपनी जरूरत के हिसाब से 64 मेगापिक्सल यूज कर सकते हैं। इस फोन में भी सैमसंग का खास फीचर सिंगल टेक मिलता है जिसमें एक कई फोटो, वीडियो और जिफ कैप्चर होते हैं। फोन के क्लोजअप शॉट्स अच्छे हैं और कलर्स भी अच्छे हैं। लाइव फोकस भी बढ़िया है।
सेल्फी लेंस भी अपना काम अच्छे तरीके से करता है। वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो आप मेन लेंस और सेल्फी लेंस से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। बेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए आपको सुपर स्टिडी मोड भी मिलता है। कैमरे के साथ 10एक्स जूम मिलता है।
Samsung Galaxy M51 Review: हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

Samsung Galaxy M51 Review
– फोटो : प्रदीप पाण्डेय
सैमसंग ने अपने इस फोन में मोज जैसे कई सारे ब्लॉटवेयर दे दिया है। छोटी कंपनियां ब्लॉटवेयर देती हैं तो एक बात समझ में आती है लेकिन सैमसंग से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती। फोन में Nearby Share भी मिलता है। हमारे रिव्यू के दौरान कभी ऐसा नहीं हुआ जब फोन स्लो पड़ गया हो या इसमें किसी तरह की कोई दिक्कत आई हो। गेमिंग से लेकर डेली यूज तक परफॉर्मेंस बढ़िया है। फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक तेजी से काम करते हैं। Asphalt 9 और कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे गेम स्मूथली खेले जा सकते हैं।
Samsung Galaxy M51 Review: बैटरी

Samsung Galaxy M51 Review
– फोटो : प्रदीप पाण्डेय
बैटरी वाला हिस्सा इस फोन का सबसे बड़ा प्वाइंट है। इसमें 7000mAh की बैटरी है जो कि दो दिनों तक आराम से आपका साथ दे सकती है। गैलेक्सी एम51 पर आप लगातार 10 फिल्में एचडी में देख सकते हैं। उसके बाद भी बैटरी बच जाएगी। फोन के साथ 25W का चार्जर मिलता है जो कि फोन को फुल चार्ज करने में 1 घंटे 55 मिनट का वक्त ले लेता है। तो कुल मिलाकर कहें तो यह एक निराश करने वाला फोन नहीं है।