Team India embarrassing defeat in Adelaide Test Ravi Shastri on the target of fans see funny memes
Updated: | Sat, 19 Dec 2020 01:45 PM (IST)
LIVE Ind vs Aus 1st Test Day 3: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना पड़ा है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 90 रन का टारगेट मिला था, जिसे उसने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इससे पहले एडिलेड में तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले जो टीम इंडिया मजूबत स्थिति में दिखाई दे रही थी, वो मैच गंवाने की स्थिति में आ गई है। दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया। महज 36 रन के स्कोर पर टीम के 9 विकेट गिर गए और आखिरी बल्लेबाज रिटायर हो गया। जब भारतीय बल्लेबाज एक के बाद एक पैवेलियन लौट रहे थे, तब इंटरनेट मीडिया पर क्रिकेट फैन्स रवि शास्त्री को ट्रोल कर रहे थे। बड़ी संख्या में फैन्स ने मांग उठाई कि रवि शास्त्री को कोच पद से हटा दिया जाना चाहिए।
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के सबसे कम स्कोर
यह टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर टीम इंडिया महज 42 रन बना सकी थी। उसे घटना को “Summer of 42” के नाम से याद किया जाताहै।
ऐसे धराशाही हुई भारतीय पारी
पृथ्वी शॉ 4 रन
मयंक अग्रवाल 9 रन
जसप्रीत बुमराह 2 रन
चेतेश्वर पुजारा 0 रन
विराट कोहली 4 रन
अजिंक्य रहाणे 0 रन
हनुमा विहारी 8 रन
रिद्धिमान साहा 4 रन
रविचंद्रन अश्विन 0 रन
उमेश यादव नाबाद 4 रन
मोहम्मद शमी 1 रन चोटिल हुए
रवी शास्त्री: इसबार ऑस्ट्रेलिया को हराना इतना आसान नहीं है. हमें फिरसे सबकुछ झिरो से स्टार्ट करना होगा..
पृथ्वी शॉ: ओके…
रवि शास्त्री कोच से हटाओ अनिल कुंबले coach बनाओ नहीं तो राहुल द्रविड़ का coach बनाओ बॉलिंग coach अजीत आगरकर बनाओ t20 कैप्टन रोहित शर्मा बनाओ।
क्या रवि शास्त्री चैपल की भूमिका में आ रहे है?
स्कोर कार्ड
- भारत: पहली पारी 244 रन, दूसरी पारी 36
- ऑस्ट्रेलिया: पहली पारी 191 रन, दूसरी पारी 93/2
Ravi Shastri – who is going next to bat?
Le Kohli, pujara, rahane & w.saha be like#AUSvsIND pic.twitter.com/k5wq7BfQXu
— Aryash Rane (@RaneAryash11) December 19, 2020
Posted By: Arvind Dubey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे