टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sat, 02 Jan 2021 01:29 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
Vivo Y20A की कीमत
Vivo Y20A की कीमत 11,490 रुपये है और इस फोन को 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ खरीदा जा सकता है। Vivo Y20A नीबूला ब्लू और डाउन व्हाइट कलर वेरियंट में खरीदा जा सकेगा।
Vivo Y20A की स्पेसिफिकेशन
फोन में डुअल सिम सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड 11 आधारित FunTouch OS 11 दिया गया है। Vivo Y20A में 6.51 इंच की HD+ आईपीएस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। फोन में स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से आगे बढ़ा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Vivo V20 Pro Review: स्टाइलिश डिजाइन के साथ बेहतर कैमरा वाला स्मार्टफोन
Vivo Y20A का कैमरा
कैमरे की बात करें तो Vivo Y20A में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें पहला लेंस 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस भी 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए वीवो ने अपने इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है जिसका अपर्चर f/1.8 है।
Vivo Y20A की बैटरी
वीवो ने अपने इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कंपनी का दावा है कि एचडी वीडियो लूप में बैटरी 17 घंटे तक साथ देगी। वहीं गेमिंग को लेकर 10 घंटे के बैकअप का दावा है। फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.2, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, जीपीएस और एफएम रेडियो है।