Vodafone Idea Subscribers Get Access To Voot Select Premium Content For Free Rs 2595 Prepaid Plan Offers 50gb Extra Data – Vodafone Idea के ग्राहकों को फ्री में मिल रहा Voot प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
नए ऑफर के तहत Vi के ग्राहक Voot एप में अपने वोडाफोन आइडिया के नंबर पर ओटीपी मंगाकर लॉगिन कर सकते हैं। लॉगिन करने के बाद वोडाफोन आइडिया एप में लॉगिन करके Voot के फ्री सब्सक्रिप्शन को एक्टिवेट करना होगा।
Voot सेलेक्ट एप में आप नेशनल के साथ इंटरनेशनल कंटेंट भी मिलेंगे। बिग बॉस को भी आप एप पर लाइव देख सकेंगे। इसके अलावा Gone Game, Crackdown, Asur, Illegal और The Raikar Case जैसे ऑरिजिनल कंटेंट मिलेंगे। इसके अलावा Colors और MTV के सभी शोज भी यूजर्स को मिलेंगे।
50 जीबी एक्स्ट्रा डाटा के साथ नया प्लान
कंपनी ने Voot के साथ साझेदारी के अलावा एक सालाना प्री-पेड प्लान पेश किया है जिसकी कीमत 2,595 रुपये है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को हर रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर रोज 100 एसएमएस मिलेंगे। इस प्लान के साथ जी5 प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। प्लान की वैधता 365 दिनों की है। ऐसे में इस प्लान के साथ कुल 780 जीबी डाटा मिलेगा।
बता दें कि इससे पहले Vi ने 1,499 रुपये वाले प्री-पेड प्लान के साथ भी 50 जीबी एक्स्ट्रा डाटा दिया था। इस प्लान के साथ आमतौर पर कुल 24 जीबी डाटा ही मिलता है लेकिन इस ऑफर के तहत कुल डाटा 74 जीबी हो गया है। इस प्लान में आपको 365 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा 3,600 SMS भेजने की भी सुविधा मिलती है।
इस प्लान में आपको Vi मूवीज और टीवी एप का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है, हालांकि यह 50 जीबी अतिरिक्त डाटा इस प्लान के कुछ चुनिंदा यूजर्स को ही मिल रहा है। कंपनी बकायदा अपने ग्राहकों को इसके बारे में मैसेज करके जानकारी दे रही है। वोडाफोन आइडिया ने अपने इस ऑफर को Extra Data Offer नाम दिया है।