टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sat, 26 Dec 2020 03:31 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
So the next foldable to hit the market will likely be from Xiaomi who is expected to have 3 foldables in the market in 2021. They will actually have all 3 types. The first will be outfolding, the second will be in-folding and the third will be clamshell.
— Ross Young (@DSCCRoss) December 24, 2020
योंग के ट्वीट के मुताबिक शाओमी नए साल 2021 में तीन फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ बाजार में धमाकेदार एंट्री करेगी। शाओमी की लिस्ट में तीन डिजाइन वाले फोन हैं जिनमें आउट फोल्डिंग, इन फोल्डिंग और क्लैमशेल शामिल हैं। एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शाओमी ने फोल्डेबल फोन की डिस्प्ले के लिए सैमसंग और एलजी से डील की है।
1st – Out – folding
2nd – in – folding
3rd & 4th – Clamshell
👐 pic.twitter.com/SWr6rwVc2M— Gadgetsdata(Debayan Roy) (@Gadgetsdata) December 24, 2020
OLED रिसर्च फर्म UBI के मुताबिक सैमसंग Galaxy Z Flip 2 में 6.7 इंच की इंटरनल डिस्प्ले होगी, जबकि एक्सटर्नल डिस्प्ले की साइज 3 इंच की होगी। वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि Galaxy Z Fold 3 में 7 इंच और 4 इंच की दो डिस्प्ले मिलेंगी।
शाओमी के अपकमिंग फोल्डिंग फोन को लेकर कोई खास जानकारी तो उपलब्ध नहीं है लेकिन यह तय है कि सैमसंग से कड़ा मुकाबला होने वाला है, क्योंकि फोल्डेबल फोन के बाजार में इस वक्त सबसे मजबूत खिलाड़ी सैमसंग ही है।